गौरीगंज, मई 5 -- जगदीशपुर। लखनऊ-सुलतानपुर रेल मार्ग पर रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर फंस गई। बस का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होने और ट्रैक की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते बस ट्रैक पर रगड़ खाकर बीच में ही खड़ी हो गई। जिससे लगभग ढाई घंटे तक सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि समय पर मिली सूचना और सतर्क कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। बस राजस्थान से गोरखपुर जा रही थी। जिसमें दर्जनों यात्री सवार थे। घटना के बाद रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वहीं गेटमैन पिंटू तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने तुरंत क्रेन मंगवाकर राहत कार्य शुरू किया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के ब...