गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- संग्रामपुर। अमेठी-प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर थाना क्षेत्र संग्रामपुर के अंतर्गत सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की रात एक कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई। बताया जा रहा है कि कार अमेठी से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। क्रॉसिंग से पहले बने रोड-ब्रेकर पर उछलते हुए कार सीधे ट्रैक पर चढ़ गई और अटक गई। घटना के बाद कार सवार सभी लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों व रेलवे सुरक्षा बल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से हटाया। ट्रैक पर कार फंसने के कारण लगभग एक घंटे तक इस रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार रात लगभग 9.15 बजे प्रतापगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार जैसे ही सहजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तभी क्रासिंग के पास बने स्पीड ब्रेकर पर उछल गई और सीधे रेल ला...