गौरीगंज, जनवरी 29 -- अमेठी। अमेठी तहसील में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एसडीएम आशीष सिंह ने सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर चेतावनी भरे पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों में स्पष्ट लिखा गया है कि रिश्वत लेना और देना दोनों ही कानूनी अपराध हैं। एसडीएम ने यह भी घोषणा की है कि किसी भी शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि यह पहल सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...