गौरीगंज, मई 15 -- गौरीगंज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने बुधवार को गौरीगंज तहसील सभागार में महिला कल्याण से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पति-पत्नी के संबंधों में बिखराव की एक बड़ी वजह बनकर सामने आया है। उन्होंने महिलाओं की शिकायतें सुनकर उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए। डॉ. प्रियंका मौर्या के समक्ष 18 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई। जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिले। बैठक में महिला कल्याण, पुलिस, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायत राज सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. मौर्या ने विभागवार प्रस्तुतियां लेकर योजनाओं की वर्तमान...