गौरीगंज, नवम्बर 1 -- भादर। रास्ते पर जमा पानी पर मिट्टी डालने के विवाद में पड़ोसियों ने बेरहमी से पिटाई कर एक युवक की हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव त्रिशुंडी निवासी 45 वर्षीय मुकेश यादव पुत्र कन्हैयालाल यादव शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घर के रास्ते में इकट्ठा बरसात के पानी व कीचड़ पर अपने घर के पास से मिट्टी ले जाकर डाल रहे थे। रास्ते में जमा पानी में मिट्टी डालना पड़ोसियों को नागवार लगा। जिस पर पड़ोस के युवकों ने मिट्टी डाल रहे युवक पर धावा बोलकर बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दिया। हमले में मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। चीख...