गौरीगंज, जुलाई 10 -- भादर। ब्लाक भादर के रायपुर गांव में स्थित नवीन की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा छप्पर रखकर कब्जा किया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से की थी। जिसके बाद गुरुवार को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम रायपुर पहुंची। टीम ने जेसीबी से ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर रखे गये छप्पर को हटवा दिया। संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षित भूमि पर ग्रामीणों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...