गौरीगंज, मई 16 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के छठवें दिन शुक्रवार को प्रवचनकर्ता सुभाष पांडेय ने श्रद्धालुओं को रामायण के विविध प्रसंगों के माध्यम से त्याग, धर्म और मर्यादा का संदेश दिया। पंचवटी में शूर्पणखा प्रसंग से लेकर रावण द्वारा सीता हरण तक की कथा सुनाकर उन्होंने बताया कि कैसे यह घटनाएं त्याग, संयम और कर्तव्यनिष्ठा का गहरा संदेश देती हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से अमरदीप, जगदेव, रमेश, दिनेश सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...