गौरीगंज, अगस्त 17 -- शुकुलबाज़ार। ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ के कस्बा शुकुलबाज़ार स्थित रामलीला मैदान में सोमवार को यारह बाजे से आवासीय पट्टा वितरण हेतु बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पात्र ग्रामीणों की सूची तैयार कर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल ने बताया कि सरकार की योजना के तहत गरीब, भूमिहीन व आवासविहीन लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे समय से पहुँचकर आवश्यक काग़जात साथ लाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...