गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। रविवार की सुबह उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी व उनकी पत्नी लक्ष्मी सोनी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन हेतु सैकड़ों श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था टूरिस्ट बस से भगवान श्री रामलला का दर्शन करने के लिए जय श्री राम के जयकारे के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। सभी श्रद्धालु पहले मां सरयू का स्नान करेंगे। इसके बाद भगवान का दर्शन करेंगे और शाम तक वापस आएंगे। श्रद्धालुओं की ये यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क है और उन्हें किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है। महेश सोनी ने बताया कि रविवार से यात्रा की शुरुआत हुई है। महीने में कस्बे के ...