गौरीगंज, नवम्बर 20 -- अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने गुरुवार को अमेठी ब्लाक के जंगल रामनगर व रामदैयपुर गांव में एसआईआर अभियान की हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कार्य में लापरवाही मलने पर डीएम ने एक बीएलओ को निलंबित करने व सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। गुरुवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता व एसडीएम अमेठी आशीष सिंह के साथ रामदैपुर छावनी गांव पहुंचे डीएम संजय चौहान ने एसआईआर अभियान का जायजा लिया। उन्होंने दर्जनों घरों में जाकर लोगों से एसआईआर फार्म मिलने के संबंध में जानकारी ली। बीएलओ रेखा सरोज ने बताया कि गांव में सभी घरों में गणना प्रपत्र वितरत किए जा चुके हैं। ग्रामीणों ने गणना प्रपत्र मिलने की पुष्टि की। जिसके बाद डीएम जंगल रामनगर पहुंचे। जहां ग्र...