गौरीगंज, सितम्बर 2 -- संग्रामपुर। रामघाट विकास सेवा समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अनुपम मिश्र ने बताया कि घाट की साफ सफाई के लिए घास की दवा डाली जाने, लाइट साउंड एवं विद्युत व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से प्रभाकर उपाध्याय को समिति का संयोजक मनोनीत किया गया। मूर्ति विसर्जन तथा मेला व्यवस्था की तैयारी पांच अक्टूबर तक पूरा करने का निर्णय लिया गया। संरक्षक आशुतोष मिश्र, प्रबंधक करुणेश चंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव भूपेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, मेला व्यवस्थापक राजीव मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...