गौरीगंज, सितम्बर 13 -- भादर। रामगंज के ऐतिहासिक मेले को सफल बनाने हेतु मेला व्यवस्था समिति एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि ने शुक्रवार को एसडीएम अमेठी को 14 बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपकर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला आगामी 12 व 13 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस मेले में लोगों की भारी भीड़ होती है। मेले में पेयजल हेतु पानी का टैंकर, मोबाइल सुलभ शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षाकर्मी, डाक्टरों की टीम, एंटी रोमियो स्क्वाड टीम समेत 14 बिंदुओं पर मांग पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग एसडीएम से की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...