गौरीगंज, जून 19 -- मुसाफिरखाना। गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में शुकुलबजार रोड स्थित एक सोफा की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखे हजारों के सामान जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के अनुसार माहेमऊ, थाना भाले सुल्तान निवासी हैदर अली पुत्र मोहम्मद मारून की रानीगंज बाजार में सोफे की दूकान है। यह दुकान टिन शेड से बनी हुई थी। गुरुवार की सुबह इसमें अचानक आग लग गयी। इस घटना में दूकान में रखे तमाम फर्नीचर जलकर राख हो गया। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दूकान के पास किसी ने कूड़ा जलाया था, जिससे आग फैलकर दुकान तक पहुंच गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई और उनकी तत्परता स...