गौरीगंज, जून 19 -- गौरीगंज, संवाददाता। बीते बुधवार को माधौपुर गांव में चकरोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में गई राजस्व टीम पर दबंगों द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरीगंज एसडीएम प्रीति तिवारी के नेतृत्व में माधौपुर गांव में चकरोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए गई राजस्व टीम पर आरोपियों द्वारा हमला बोल दिया गया था। जिसमें नायब तहसीलदार व शिकायतकर्ता को चोटें आई थी। लेखपाल कुलदीप यादव व अन्य की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व 10-15 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास, सरकारी अभिलेख फाड़ने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि प...