गौरीगंज, दिसम्बर 26 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। बीते मंगलवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को निगरानी में लेकर पुलिस ने बाल एवं किशोर न्यायालय भेजा है। मंगलवार की देर शाम शौच के लिए नहर पटरी के पास गए 23 वर्षीय रत्नेश मिश्र पुत्र संतोष मिश्रा पर गांव के ही विपक्षियों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर छह नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में वांछित अभियुक्त अंकित यादव उर्फ लालू यादव, पंकज य...