गौरीगंज, मई 29 -- भादर। नहर पर बना पुल के दोनों तरफ पैराफिट टूटने से इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर वाहन समेत गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने टूटी पुलिया के निर्माण कराने की मांग डीएम से की है। विकास खंड भादर के गांव खरगपुर में कल्याणपुर राजबहा पर बने पुल का पैराफिट दोनों तरफ टूट गया है।पुल के पास सड़क पर तेज मोड़ और पुल संकरा होने से आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। भेंवई गांव निवासी गया बक्श सिंह,खरगपुर निवासी गंगा राम विश्वकर्मा इस पुल को पार करते समय गिरने से गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे। इस पुल से होकर गुजरी सड़क भांई भादर एवं दुर्गापुर अमेठी सड़क मार्ग को जोड़ती है। इसके कारण इस रास्ते से पर वाहनों और राहगीरों का आवागमन बना रहता है। क्षतिग्रस्त पुल पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने नहर के ...