गौरीगंज, जून 21 -- अमेठी। "एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम पर आधारित 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएं और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके साथ स्कूलों, कालेजों, ग्राम पंचायतों में स्थित अमृत सरोवरों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग के माध्यम से आरोग्य का संदेश दिया गया। नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के सजीव संबोधन और योगाभ्यास कार्यक्रम के प्रसारण से हुई। इसके उपरांत योग प्रशिक्षकों धर्मेंद्र वर्मा, प्रेम सुधा सिंह और शैलेश ओझा के निर्देशन में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासनों ...