गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर गौरीगंज में आयोजित स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। मेले में कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समाज कल्याण, उद्यान, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सेवायोजन, उद्योग, आईटीआई, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। मेले का उद्घाटन करने के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है और आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की चौथी नहीं, बल्कि शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत...