गौरीगंज, मई 17 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर घर में घुसकर छेड़खानी करने व आते-जाते रास्ते में परेशान करने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि युवक के माता-पिता से शिकायत करने पर उन दोनों ने उसकी मां को मारा पीटा। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके माता-पिता के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। एसपी से मिलकर पीड़िता ने बताया कि एक युवक पिछले एक साल से उसे स्कूल आते-जाते रास्ते में अश्लील हरकतें कर छेड़खानी करता है। जब उसकी मां ने आरोपी के माता-पिता से शिकायत किया तो उन दोनों ने गालियां देते हुए मारपीट की। इसी बीच 11 अगस्त 2024 को दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया। पीड़िता का आरोप है कि बीते नौ मई की सुबह वह घर में अकेली थी तभी आरोपी युवक उसके घर में घुस गया और छेड़ख...