गौरीगंज, मई 16 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी पुत्री को बीते 24 अप्रैल की रात से गायब है। पीड़ित का कहना है कि युवक पहले भी उनकी बेटी से विवाह करना चाहता था। लेकिन वह इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। उन्होंने आशंका जताई कि इसी कारण युवक ने घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि युवती घर से नगद 20 हजार रुपए और लगभग 30 हजार रुपए मूल्य के आभूषण भी अपने साथ ले गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...