गौरीगंज, जून 21 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक युवक पर शादी न करने देने व जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान किया है। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि जामो कोतवाली के धरमगदपुर निवासी राज बहादुर को कहीं से उसका मोबाइल नंबर मिल गया। वह उसे फोन कर शादी न करने देने, उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने यह भी धमकी दी कि युवती उसके साथ शादी नहीं करेगी तो वह उसको पढ़ाई नहीं करने देगा और जिन्दगी बरबाद कर देगा। वह जहां भी जाती है आरोपी उसका पीछा करता है। इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवती के रिश्ते में आता है और युवती के गुजरात में र...