गौरीगंज, मई 20 -- जामो। चार दिन पूर्व एक युवती ने उस समय फंदे से लटककर जान दे दिया था जब उसकी ससुराल के लोग शादी की तारीख तय करने आए थे। मामले में मृतका के पिता ने एक युवक पर पुत्री को परेशान करने तथा होने वाले दामाद को उसकी पुत्री के संबंध में गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की है। बीते 16 मई को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी की तारीख तय करने के लिए उसकी होने वाली ससुराल से लोग आए हुए थे। इसी दौरान टमाटर लाने की बात कह कर किसी से मोबाइल पर बात करते हुए युवती घर से बाहर चली गई थी। कुछ देर बाद युवती का शव घर के पीछे बाग में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की थी। सोमवार की...