गौरीगंज, जुलाई 15 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। सोमवार की शाम बाग की रखवाली कर रहे एक युवक पर दो युवकों द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। भाले सुल्तान क्षेत्र के ग्राम दिछौली निवासी कुलवन्त सिंह द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया गया कि सोमवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे जब वह अपने आम के बाग में बैठकर रखवाली कर रहे थे। उसी समय गांव के ही दो युवक हरिनाथ सिंह उर्फ हन्नू एवं शिवम सिंह ने वहां पहुंचकर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की। पीड़ित का आरोप है कि शिवम पहले भी सूरत में उनपर हमला कर चुका है, जिसका मुकदमा सूरत में दर्ज है। आरोपी उस पर सूरत में दर्ज मामले में सुलह का दबाव बना रहे थे और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्...