गौरीगंज, मार्च 11 -- अमेठी। एक महिला के बुलाने पर उसके घर गए युवक को महिला के ससुर व अन्य लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर केस दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान एसडीएम कोर्ट भेज दिया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जामो थाना क्षेत्र के पूरे सिंह मिश्र सूखी बाजगढ़ निवासी मो. गुलाम वारिश बीते सोमवार को भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी एक महिला के फोन कर बुलाने पर उसके घर गया था। जब वह महिला के घर पहुंचकर उससे बातचीत कर रहा था, तभी वहां पहुंचे उसके ससुर ने गांव के दो अन्य लोगों के सहयोग से उसे पकड़कर रस्सी से पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की गई। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर ...