गौरीगंज, अप्रैल 21 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के दूंदीपुर बलीपुर खुर्दवां गांव निवासी चन्द्रकुमार उर्फ बब्बन कोरी (42) पुत्र स्व. रामलखन कोरी का शव रविवार की सुबह गौरीगंज कस्बे में जगदीशपुर-अमेठी मार्ग पर मौजूद वाहन धुलाई सेंटर के पीछे कूड़े के ढेर में फेका मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे, गले के पास खून बहा था। इससे स्पष्ट हो रहा था कि युवक की हत्या की गई है। मृत युवक के बड़े भाई दद्दन कोरी की तहरीर पर पुलिस ने थाने रिपोर्ट दर्ज की। इसमें मामले में पिता ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। एएसपी हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर, घटना खुलासे के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। धुलाई सेंटर के पीछे फेंके गए शव को किसी ग्रामीण ने देखा। शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प...