गौरीगंज, नवम्बर 10 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी रंजीत पुत्र राममनोहर रैदास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 29 अक्टूबर की शाम लगभग छह बजे वह गांव के ही टेनी यादव और कल्लू यादव के दरवाजे पर पहुंचा था। इस दौरान उसने दोनों से हालचाल पूछा तो बात विवाद में बदल गई। आरोप है कि दोनों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसके बाएं हाथ और पैर में चोटें आईं। घटना के बाद घायल युवक इलाज कराता रहा और राहत मिलने पर थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...