गौरीगंज, सितम्बर 11 -- कमरौली। बीते शनिवार की देर शाम पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे युवक व उसके भाई को चोर समझकर पीटने के मामले में पीड़ित गुरुवार को कप्तान के पास पहुंचे। इसके बाद कमरौली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार अभियुक्त मोहम्मद शाहबाज पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी जाफरगंज थाना कमरौली, फरहान पुत्र सलीम निवासी मगरौरा थाना कमरौली शिबू पुत्र नूर मोहम्मद जाफरगंज थाना कमरौली विकास पुत्र रामशरण दुलारी नगर थाना कमरौली का शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। थाना प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। शेष भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...