गौरीगंज, नवम्बर 1 -- अमेठी। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के संकल्प के साथ शनिवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने एमजेएस मेमोरियल इंटर कालेज गौरीगंज के छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस कार्यालय से यातायात पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को रवाना करते हुए एसपी ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होती हैं। अगर सभी यातायात नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है। उन्होंने जिले वासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात जागरूकता रैली पुलिस कार्यालय से प्रारम्भ होकर सब्जी मण्डी तिराहा, मुसाफिरखाना तिराहा होते हुए मुसा...