गौरीगंज, अक्टूबर 31 -- अमेठी। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण जनपद में सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी व सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी तक मरीजों की भीड़ लगी हुई है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से 1300 सौ मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो ज्यादातर मरीजों के स्वास्थ्य पर मौसम का असर पड़ रहा है। अस्पताल आने वाले मरीजों में 60 से 70 फीसद मरीज जुकाम, बुखार व खांसी से पीड़ित पाए गए हैं। शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों में से 467 मरीज जुकाम बुखार व खांसी से पीड़ित पाए गए। वहीं 176 मरीज सांस फूलने व सीने में दर्द की समस्या से ग्रस्त थे। अस्पताल के ओपीडी कक्षों में सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। भीड़ के चलते सभी मरीजों को जांच व अन्य सुविधाओं के ...