गौरीगंज, मई 4 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के मोहनपुर चंडेरिया में रास्ते पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा हो गया है। सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। इन्हीं गड्ढों में घरों से निकलने वाला पानी भर जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव की जलनिकासी नालियों की सफाई न होने और निकासी व्यवस्था के अभाव में गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नालियां गंदगी से जाम हैं और घरों का पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...