गौरीगंज, सितम्बर 19 -- भादर। विकासखंड भादर के भादर व कल्याणपुर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और रेवड़ा गांव में लगे निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर बिजली गुल होते ही मोबाइल से नेटवर्क भी गुल हो जाता है। यही‌ नहीं इंटरनेट की स्पीड बहुत कमजोर रहने से ऑनलाइन कोचिंग करने वाले छात्रों के साथ ही व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है एक तरफ कंपनियां मोबाइल टैरिफ और प्लान का मूल्य बढ़ा रही है। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...