गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- संग्रामपुर। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कालीमाई मेले में परसौली अमेठी निवासी राधा गुप्ता पत्नी विनोद गुप्ता अपने तीन साल के बेटे अनिरुद्ध को लेकर रिश्तेदारों के साथ मेला देखने गई थी। इसी दौरान अनिरुद्ध मां से भटक गया। पुलिस कर्मियों ने एक बच्चे को रोते हुए देखा तो उसे पुलिस चौकी पर लाए और माइक से अलाउंस कराया। जिसके बाद उसकी मां बेटे को खोजते हुए पहुंची और अपने बेटे को पाकर गले लगाकर खुशी से रो पड़ी। मेला प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लोगों के सहयोग में काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...