गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- भादर। रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम मवइया मेला से लौट रहे एक ई-रिक्शा चालक के साथ तीन नकाबपोश युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि हमलावर ई-रिक्शा की चाभी व चालक का मोबाइल छीन ले गए। रविवार की सुबह थाने शिकायत करने पहुंचे ई-रिक्शा चालक का ही पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। सोरही सोनारी निवासी पवन कुमार सरोज शनिवार की देर शाम मवइया मेले से ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बंगलवा चौराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उनका रिक्शा रोक लिया। पवन के मुताबिक युवकों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। उन्होंने असलहे के बल पर उन्हें ई-रिक्शा से नीचे उतार लिया और उनका मोबाइल व गाड़ी की चाभी छीन ली। इसके बाद युवक उन्हें सुनसान स्थान की ओर ले जाकर पीटने लगे। घटना के दौरान आसपास कोई नहीं था। इसी बीच अचानक सामने से एक ...