लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य मंत्री मयंकश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को अमेठी के तिलोई में निर्माणाधीन स्वशासी मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज अमेठी के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। नवीन भवन स्थित कार्यालय में हुई बैठक में मेडिकल कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक, हॉस्टल, ऑडिटोरियम, ऑपरेशन थिएटर, लेक्चर थिएटर, फैकल्टी आवास आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू., एमडी एनएचएम पिंकी जोवल, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा कृतिका शर्मा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, अमेठी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रीना शर्मा सहित कार्यदायी एवं निर्माण संस्थाओं के अधिकारी उपस...