नई दिल्ली, फरवरी 3 -- अमेठी में गौरीगंज कस्बे के पासिन का पुरवा में आयोजित जन्मदिन पार्टी में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया। एक बच्चे के सिर, पेट व हाथ में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे बच्चे के हाथ में चाकू लगा है। दोनों बच्चे कक्षा 9 व 10 के छात्र हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। शनिवार की शाम गौरीगंज कस्बे के पासिन का पुरवा निवासी व्यपारी उमेश सरोज के बेटे आर्यन का जन्मदिन था। जन्मदिन की खुशी मनाने उसके साथ पढ़ने वाले साथी भी गए थे। कस्बे के एक व्यापारी का पुत्र कक्षा नौ का और कस्बे में अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा कक्षा 10 का एक छात्र भी बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। वहां किसी बात को ...