सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- शुकुलबाजार क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक तीसरे दिन भी जारी है। बीते दो दिनों में कुत्तों ने अलग-अलग गांवों में जमकर आतंक मचाया। गुरुवार को 18 और शुक्रवार को 23 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शुक्रवार देर शाम से लेकर शनिवार तक कुत्ते के काटने से आठ और लोग घायल हो गए, जिन्हें शुकुलबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सीएचसी अधीक्षक सुधीर वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। कुत्ते के काटने या खरोंच की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचे। बढ़ते मामलों को लेकर ग्राम प्रधानों से लेकर समाजसेवियों में चिंता ह...