गौरीगंज, सितम्बर 13 -- संग्रामपुर। शनिवार को डीएम संजय चौहान और एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने मालती नदी के रामघाट ठेंगहा का निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम अमेठी आशीष सिंह को मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत घाट पर पर्याप्त गोताखोर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बीडीओ को साफ -सफाई की व्यवस्था सौंपी गई। वहीं बिजली प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था राजस्व विभाग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने मूर्ति विसर्जन को लेकर क्रेन सहित अन्य सहायक उपकरण की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने सीओ अमेठी मनोज मिश्रा को विसर्जन के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसएचओ संग्रामपुर अखिलेश सिंह, राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह, रामघाट सेवा समिति ठेंगहा के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा, संरक्षक करुणेश मिश्रा सहित समिति के ...