गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी, संवाददाता। आने वाले समय में राहगीरों को गर्मी के मौसम में सड़क किनारे शीतल छाया के साथ खट्टे मीठे फलों का स्वाद भी मिलेगा। इसके लिए सड़क किनारे चार प्रकार के फलदार पौधे रोपने का आदेश शासन द्वारा दिया गया है। वहीं विभाग ने कुल रोपाई वाले पौधों में 20 प्रतिशत से अधिक फलदार पौधों को सड़क किनारे रोपने का प्लान बनाया है। इसके लिए संबंधित विभाग से प्रस्ताव मांगा है। जिसके तहत 19 सड़कों का प्रस्ताव वन विभाग को मिल गया है। आगामी बरसात के मौसम में पौधों की रोपाई का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है। वहीं शासन ने इस बार कम से कम 10 सड़कों के किनारे चार प्रकार के फलदार पौधों को रोपने का आदेश दिया है। जिसमें आम, जामुन, अमरूद व इमली के पौधे रोपे जाएंगे। कुल पौधरोपण का 20 प्रतिशत पौधे फलदार रोपे जाएं...