गौरीगंज, अगस्त 28 -- मुसाफिरखाना। युवाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत सभागार में शिविर आयोजित हुआ। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के निर्देशन में आयोजित शिविर में फूड प्रोसेसिंग, होम केयर प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स सहित करीब तीन दर्जन बिजनेस मॉडल की जानकारी युवाओं को दी गई। कार्यक्रम में 150 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कर योजना से जुड़ने की इच्छा जताई। अधिकारियों ने बताया कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराना है। ताकि वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। शिविर में सीएम फेलो विवेक मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, बीडीओ विनय कुमार वर्मा व राजकिशोर पाठक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...