गौरीगंज, सितम्बर 20 -- अमेठी। शनिवार को मिशन शक्ति फज-5.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। गौरीगंज तहसील के एनआईसी में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक राकेश प्रताप सिंह, डीएम संजय चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी माताओं, बहनों व बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा। महिलाओं के अन्दर सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के साथ-साथ नारी होने पर गरिमा की अनुभूति होगी तो निश्चित रूप से हमारा प्रदेश एव...