गौरीगंज, सितम्बर 20 -- अमेठी। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला बीट पुलिसिंग को और मजबूत किया जाएगा। थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क में महिलाओं की शिकायतों को दर्ज करने के साथ ही उनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। यह बातें एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस कार्यालय में महिला बीट आरक्षियों व नोडल अधिकारी के साथ बैठक करते हुए कही। मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि बीट उपनिरीक्षक व महिला बीट आरक्षी अपने-अपने बीट में जाकर कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन करें और महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्र...