गौरीगंज, सितम्बर 11 -- भादर। विकासखंड भादर के इस्माइलपुर बड़ा गांव ग्राम पंचायत नगरडीह के मुख्य मार्ग पर कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। ग्रामीण एक किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचने को मजबूर है। इस्माइलपुर बड़ा गांव में पवन कुमार सिंह के घर से भादर दुबेपुर सड़क को जोड़ने वाला लगभग 8 सौ मीटर लंबा मुख्य खड़ंजा मार्ग का निर्माण लगभग 15 वर्ष पहले हुआ था। इस रास्ते पर जल जमाव व कीचड़ भरा होने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है। ग्रामीणों को भादर दुबेपुर सड़क पर पहुंचने के लिए घर से 1 किलोमीटर दूरी ज्यादा तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने इस मुख्य रास्ते का निर्माण कराने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...