गौरीगंज, अगस्त 18 -- शुकुलबाज़ार । कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर से कस्बे को जोड़ने वाला मार्ग करीब 100 मीटर तक जर्जर हो चुका है। गड्ढों व टूट-फूट के कारण विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बरसात में यहाँ जलभराव हो जाता है, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने कई बार प्रार्थना पत्र देकर सड़क मरम्मत और नाली निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की गुहार लगाई है। बीडीओ अंजलि सरोज ने बताया कि जल्द ही सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...