गौरीगंज, नवम्बर 20 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के कौहार सरैया मजरे कौहार निवासी बादशाह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार को गांव के ही मो. अब्बास, मो. असलम, निजाम अहमद व मो. इकबाल ने मिलकर उनकी बहन नूरजहां बानो, नजमा व जहरुन निशा को गालियां देते हुए मारपीट किया। जिसमें नूरजहां का सिर फट गया। बादशाह का आरोप है कि विपक्षियों ने बैंडबाजा बजाने का किसी का आर्डर लिया है। जिसमें वह उसे जबरदस्ती ले जाना चाहते थे। जबकि उसका आर्डर पहले से बुक है। जिससे नाराज होकर उसकी बहनों को पीटा गया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...