गौरीगंज, मई 29 -- मुसाफिरखाना। थाना भाले सुल्तान क्षेत्र के थौरी गांव निवासी जगदीश प्रसाद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर पटीदारों पर बीते 18 जनवरी को मारपीट करने के आरोप लगाए थे। जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 18 जनवरी की शाम करीब साढ़े चार बजे पारिवारिक रंजिश के चलते कमलजीत, रंजीत, धर्मपाल, सोना देवी और रेखा देवी ने मिलकर पहले उनके दरवाजे पर गाली-गलौज की फिर उनकी पत्नी दयावती और पुत्र सत्यप्रकाश के साथ मारपीट की। इस मारपीट में बेटे के सिर में गंभीर चोट आई, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उल्टा पुलिस ने दबाव में आकर उनके बेटे और पत्नी पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को कई बार प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज क...