गौरीगंज, मई 29 -- अमेठी। गुरुवार को मछुआ समुदाय के लोगों ने सहकार भारती के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पंकज मिश्र को सौंपा। सहकार भारती के अध्यक्ष राजू कश्यप ने कहा कि मत्स्य पालन पट्टा आवंटन में मछुआ प्रतिनिधि सिर्फ कागज पर दिखाया जाता है। मछुआ प्रतिनिधि को पट्टा स्वीकृत में शामिल किया जाए। सरकार द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद जनपद में महज बीस से 25 प्रतिशत मत्स्य पालकों को ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिल सकी है। तालाबों पर भू माफियाओं का कब्जा है। उन्हें खाली कराकर मछुआ समुदाय के लोगों को पट्टा दिया जाए। जिले के प्रत्येक विकास खंड में कम से कम 50 मछुवा आवास जारी किया जाए। इस मौके पर रामराज, शिवकुमार, तेजबहादुर, नकछेद, देवनरायण समेत कई लोग मौजूद रहे।

ह...