गौरीगंज, जून 21 -- शुकुल बाजार। विकास खंड बाजार शुकुल के महोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं। यहां चिकित्सक तैनात होने के बावजूद डॉ. शमीम आशिया आजमी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी पर नहीं आतीं। इस कारण पूरा अस्पताल केवल एक फार्मासिस्ट प्रदीप सिंह और स्टाफ नर्स नीलम के भरोसे संचालित हो रहा है। लैब असिस्टेंट अशोक गौतम कोरोना काल से ही सीएचसी बाजार शुकुल से संबद्ध हैं, जिससे जांच सेवाएं ठप पड़ी हैं। शनिवार को पीएचसी पर फार्मासिस्ट के न रहने पर स्टाफ नर्स के साथ-साथ स्वीपर से भी मरीजों को दवा वितरित कराई जा रही थी। लोगों ने पीएचसी पर व्यवस्थाएं ठीक किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...