गौरीगंज, अप्रैल 27 -- जामो, संवाददाता। बीते शुक्रवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के निजाम के पुरवा के पास महिला से मोबाइल व पर्स छीनकर भागने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक, एक हजार रुपए व मोबाइल बरामद कर लिया है। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे मरदान खां मजरे अहूरी निवासी ओमप्रकाश की पत्नी सुमित्रा बीते शुक्रवार की देर शाम अपने बच्चों के साथ पैदल ही निजाम का पुरवा गांव के पास नहर पटरी रोड से घर जा रही थी। तभी गढ़ीलालशाह के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का मोबाइल व पर्स छीन लिया और शंकरगंज की तरफ भाग गए थे। मामले में पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया। इसी ...