गौरीगंज, अक्टूबर 23 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के बरौलिया गांव में गुरुवार की सुबह ग्राम प्रधान अनारकली और उनके परिजनों पर विपक्षियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें प्रधान सहित आठ लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की। गुरुवार की सुबह ग्राम प्रधान अनारकली खेत में काम कर रही थी। तभी उनके विपक्षी गांव के ही रणवीर, सन्तोष सहित दर्जनों लोगों ने उन पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। घटना में प्रधान अनारकली के साथ ही राहुल कुमार, धर्मेंद्र, अमर, जगप्रसाद, दीपक, कल्लू सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि दीपावली से एक दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें प्रधा...