गौरीगंज, मई 26 -- अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि बीते 20 मई की रात 10 बजे वह खाना खा रही थी तभी उसके गांव का ही युवक दीपक गुप्ता घर का गेट फांदकर उसके घर में कूद गया। आरोप है कि दीपक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर जब पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह गाली देते हुए भाग गया। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी दीपक गुप्ता के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...